Wednesday, September 18

21 जून को दोपहर तक रहेगा सूतक, सूर्य ग्रहण के बाद करें ये काम

21 जून को दोपहर तक रहेगा सूतक, सूर्य ग्रहण के बाद करें ये काम


धर्म डेस्क. रविवार, 21 जून को सूर्य ग्रहण होगा। इसी दिन आषाढ़ मास की अमावस्या भी है। पंडितों के मुताबिक, ग्रहण सुबह 10.14 बजे शुरू होगा और 1.38 बजे खत्म होगा। ग्रहण का सूतक काल 20 जून की रात 10.14 बजे से शुरू हो जाएगा। सूतक 21 जून की दोपहर 1.38 तक रहेगा। ग्रहण और सूतक के समय में किसी भी तरह की पूजा-पाठ नहीं करनी चाहिए। इस समय में केवल मंत्र जाप करना चाहिए।

शिवलिंग पर जल चढ़ाए…

ग्रहण खत्म होने के बाद किसी मंदिर में शिवलिंग पर जल चढ़ाकर बिल्व पत्र और धतूरा अर्पित करें। शिवलिंग पर चंदन से तिलक करें। दीपक जलाएं और आरती करें।

गर्भवती महिलाएं ना निकले घर से बाहर 

ग्रहण के समय में गर्भवती महिलाओं को घर के बाहर निकलने से बचना चाहिए। इस दौरान सूर्य से निकलने वाली किरणें गर्भवती महिला के गर्भ में पल रहे शिशु के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक रहती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *