Sunday, April 2

कन्नड़ एक्टर पुनीत राजकुमार का हार्ट अटैक से निधन, राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा अंतिम संस्कार

कन्नड़ एक्टर पुनीत राजकुमार का हार्ट अटैक से निधन, राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा अंतिम संस्कार


नई दिल्ली
कन्नड़ सिनेमा के चर्चित और लोकप्रिय अभिनेता पुनीत राजकुमार का शुक्रवार को दिल का दौरा पड़ने से आकस्मिक निधन हो गया। अपने चाहने वालों के बीच पावर स्टार के नाम से लोकप्रिय पुनीत को अचेत अवस्था में बेंगलुरु के विक्रम अस्पताल में ले जा गया था, जहां चिकित्सकों ने उन्हें बचाने की कोशिश की, मगर पुनीत जिंदगी की जंग हार गये। पुनीत के निधन से फिल्म इंडस्ट्री और फैंस को गहरा सदमा लगा है। राजनीतिक हस्तियों से लेकर सिनेमा के साथी, सीनियरों और फैंस ने पुनीत को श्रद्धांजलि देने के साथ उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं प्रकट की हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने शोक संवेदनाएं दीं। 

इस बीच कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज एस बोम्मई ने घोषणा की है कि पुनीत राजकुमार का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.