न्यूज डेस्क– मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन हालत गंभीर बनी हुई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लखनऊ के मेदांता अस्पताल में पहुंचकर राज्यपाल लालजी टंडन को देखा और उनका इलाज कर रहे डॉक्टर्स से राज्यपाल की सेहत के बारे में जाना। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी फोन पर राज्यपाल लालजी टंडन के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।
पीएम ने दिए सेहत पर नजर रखने के निर्देश
पीएम मोदी ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को राज्यपाल के स्वास्थ्य पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय ग्रामीण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी फोन पर राज्यपाल लालजी टंडन का हालचाल जाना। लालजी टंडन यूरीन इंफेक्टन की शिकायत के बाद लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां ऑपरेशन के बाद हुई इंटरनल ब्लिडिंग के बाद उनकी हालत बिगड़ गई और उन्हें वेंटिलेटर पर रखना पड़ा। राज्यपाल की सेहत पर क्रिटिकल केयर एक्सपर्ट निगरानी में रख रहे हैं।
Edit By RD Burman