Saturday, October 12

भारत-चीन की झड़प में शहीद हुआ रीवा का वीर सपूत दीपक, शिवराज, सिंधिया और कमलनाथ ने किया ट्वीट   

भारत-चीन की झड़प में शहीद हुआ रीवा का वीर सपूत दीपक, शिवराज, सिंधिया और कमलनाथ ने किया ट्वीट   


भोपाल. भारत-चीन की झड़प में रीवा का वीर सपूत दीपक सिंह शहीद हो गया है। इस दुःखद खबर के बाद प्रदेश के कई बड़े राजनेताओं ने सोशल मीडिया के माध्यम से शहीद को श्रृदांजलि दी है।

मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज ने कविता के साथ ये बात लिखी… 

तूने सींचा है अपने लहू से वतन की मिट्टी को
वीरों की इस मिट्टी पर हम अभिमान करते हैं।

ऐ मेरे वतन के शेर तेरे जाने से चीत्कार रहा दिल
तेरे लहू के हर कतरे, तेरी शहादत को सलाम करते हैं।

भारत-चीन की झड़प में शहीद हुए रीवा के वीर सपूत दीपक सिंह के चरणों में विनम्र श्रद्धांजलि।

वहीं, कोरोना को मात देकर घर वापस लौटे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ” पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी पर चीनी सैनिकों के साथ हुई झड़प में शहीद हुए हमारे बहादुर जवानों को मेरा नमन, विनम्र श्रद्धांजलि। सरकार और देश का प्रत्येक नागरिक हमारी जाबाज़ सेना के साथ खड़ा है”।


मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने लिखा है कि ” प्रदेश के रीवा के ग्राम फरैदा के वीर सपूत दीपक सिंह रणबांकुरे ने सरहद पर चीनी सैनिकों से लोहा लेते हुए मातृभूमि की रक्षा के लिए अपनी शहादत दी है। ऐसे वीर सपूत की शहादत को नमन। परिवार के प्रति संवेदनाएं। दुःख की इस घड़ी में हम सभी शहीद वीर सपूत के परिवार के साथ है”।

इसके पहले कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि “लद्धाख में चीनी सेना के साथ संघर्ष में देश की सीमाओं की रक्षा में,हमारे वीर जवानो की शहादत की खबर बेहद दुखदायी है। मै हमारे सभी शहीद वीर सपूतों को नमन करता हूँ और ईश्वर से प्रार्थना करता हुँ कि उनके परिजनो को यह दुःख सहने की शक्ति दे। पूरा देश उन शहीदों के परिवार के साथ खड़ा है”।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *