खेल डेस्कः कोरोना की वजह से सभी तरह के खेल बंद हैं। अगर शुरू करने की बात की भी जा रही है तो कुछ ऐसे नियमों के साथ जो इस पर उलटा असर डाल सकते हैं। हाल ही में आईसीसी ने कहा है कि क्रिकेट में अब गेंद पर लार का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा, ताकि कोरोना का जोखिम कम हो सके। नए नियम के तहत फील्डिंग कर रही टीम अगर गेंद चमकाने के लिए लार का इस्तेमाल करती है तो उसे दो बार वॉर्निंग दी जाएगी। अगर इसके बाद भी ऐसा होता है तो फील्डिंग करने वाली टीम पर 5 रन की पेनल्टी लगेगी।
आईसीसी के इस नियम के बाद से क्रिकेटरों के बीच एक नई बहस छिड़ गई है। इस मामले में भारतीय क्रिकेट के टीम के पूर्व हेड कोच अंशुमन गायकवाड़ मीडिया से बातचीत में कहा कि आईसीसी ने यह फैसला खिलाड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए लिया है। हालांकि, इससे क्रिकेट 50-60 साल पीछे चला जाएगा। उन्होंने कहा कि 5 रन की पेनल्टी बहुत कम है।
गायकवाड़ का मानना है कि ऐसा करने से बल्लेबाज को फायदा होगा, जो गलत है। नए बदलाव के बाद क्रिकेट में 60-70 का दशक लौट आएगा।