Saturday, July 27

डीएवीवी में आफलाइन परीक्षाएं अब दिसंबर से होंगी

डीएवीवी में आफलाइन परीक्षाएं अब दिसंबर से होंगी


इंदौर
कोरोना संक्रमण के चलते मार्च 2020 से बंद देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (डीएवीवी) की आफलाइन परीक्षाएं बीस महीने बाद दिसंबर से फिर शुरू होने जा रही हैं। यूजी-पीजी के कुछ कोर्स की सेमेस्टर परीक्षाओं का शेड्यूल बन चुका है। इसके तहत बीबीए-बीसीए की 16 और एमकाम, एमएससी, एमएचएससी की परीक्षाएं 22 दिसंबर से होंगी। अगले कुछ दिनों में टाइम टेबल विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।

कोरोना की वजह से 1100 से ज्यादा परीक्षाएं ओपन बुक पद्धति से हुईं

संक्रमण की वजह से विश्वविद्यालय ने दो सत्र (2019-20 और 2020-21) की परीक्षाओं का संचालन ओपन बुक पद्धति और असाइनमेंट के आधार पर किया। मार्च 2020 से नवंबर 2021 तक के बीच बीस महीनों में 80 से ज्यादा कोर्स की करीब 1100 परीक्षाएं इसी तरीके से हुईं।

एमकाम, एमएससी, एमएचएससी, बीबीए, बीसीए की परीक्षा की तारीख तय हो चुकी है। अगले सप्ताह टाइम टेबल निकाला जाएगा। एमए की परीक्षा जनवरी में रखेंगे। – डा. अशेष तिवारी, परीक्षा नियंत्रक, डीएवीवी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *