न्यूजडेस्क(सागर)- शाहगढ़ थाना क्षेत्र में दो बच्चों समेत महिला के खुदकुशी करने का मामला समाने आया हैं। जानकारी के मुताबिक शाहगढ़ थाने के बराज गांव में रहने वाले रणजीत पटेल की पत्नी रजनी का किसी बात को लेकर परिवार में विवाद हो गया था। बात इतनी बढ़ी की रजनी ने अपने 6 और 4 साल के दो बच्चों के साथ घर से चली गई और घर के पास बने कुएं में छलाग लगाकर खुदकुशी कर ली।
पुलिस मामले की जांच में जुटी
घटना की खबर लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कुएं में तीनों की तलाश शुरु की, लेकिन अंधेरा होने के कारण तीनों की लाश निकलने के लिए सुबह तक का इंतेजार करना पड़ा। सुबह होते ही तीनों की लाश कुएं से निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजी गई। पोस्टमॉर्टम के बाद मृतक महिला और बच्चों के शव परिवार वालों को सौंप दिए गए। फिलहाल पुलिस पुरे मामले की जांच कर रही हैं कि आखिर किस बात को लेकर महिला ने इतना बड़ा कदम उठाया