Saturday, July 27

अगले हफ्ते से शुरू होंगे मांगलिक कार्य, फिर बजेगी शहनाई

अगले हफ्ते से शुरू होंगे मांगलिक कार्य, फिर बजेगी शहनाई


पटना
तीन महीने बाद फिर 19 नवंबर से शहनाई बजेगी। बैंड बाजा बजेगा और बारात सजेगी। 15 नवंबर को कार्तिक शुक्ल देवोत्थान एकादशी को भगवान नारायण निंद्रा से जागृत होंगे, तब से विवाह का मांगलिक कार्य शुरू होगा। विवाह, सगाई और लग्न के इस साल दो महीने में अधिक मुहूर्त देखने को मिल रहे हैं।  नवंबर में विवाह के लिए 9 शुभ दिन और दिसंबर में छह शुभ दिन हैं। बनारस पंचांग के अनुसार विवाह का मुहूर्त नवंबर में 19, 20, 21, 22, 26, 27, 28, 29, 30 को है। दिसंबर में 1, 5, 7, 11, 12, 13 को है। मिथिला पंचांग के अनुसार मुहूर्त नवंबर में 21, 22, 29 को और दिसंबर में 1, 2, 5, 6, 8, 9, 13 को है।  शादियों के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। कोरोना गाइडलाइन में छूट मिलने के बाद से मैरिज हॉल और होटल बुक हो गए हैं। 14 दिसंबर से खरमास या मलमास शुरू हो जाएगा, जो अगले साल मकर संक्रांति तक रहेगा, इस दौरान एक बार फिर शुभ कार्यों पर रोक लग जाएगी। हालांकि 14 जनवरी से फिर विवाह का मुहूर्त शुरू हो जाएगा।

शुभ मुहूर्त निकालने के लिए योग जरूरी
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शुभ मुहूर्त निकालने के लिए निम्न बातों का ध्यान रखा जाता है। तिथि, वार, नक्षत्र, योग, करण, नवग्रहों की स्थिति, मलमास, अधिकमास, शुक्र और गुरु अस्त, अशुभ योग, भद्रा, शुभ लग्न, शुभ योग तथा राहुकाल आदि के योग से शुभ मुहूर्त निकाला जाता है। 

2022 के शुभ मुहूर्त
जनवरी: 15, 20, 23, 24, 27, 28, 29, 30
फरवरी: 5, 6, 11, 12, 18, 19, 22

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *