Friday, March 24

गोटेगांव से जबलपुर लाई जा रही लाखों की अंग्रेजी शराब जब्त

गोटेगांव से जबलपुर लाई जा रही लाखों की अंग्रेजी शराब जब्त


जबलपुर
 कटनी पासिंग मिनी ट्रक में गोटेगांव से जबलपुर लाई जा रही अंग्रेजी शराब की खेप जब्त कर ली गई। आबकारी अमले ने उक्त कार्रवाई बुधवार को भेड़ाघाट ओवरब्रिज के समीप की। मिनी ट्रक में विभिन्न कंपनियों की 119 पेटी यानि करीब एक हजार 70 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त की गई। वाहन चालक मौके से भाग गया जबकि क्लीनर काे पकड़ लिया गया है। आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कलीनर से पूछताछ की जा रही है।

पीछा कर रोका वाहन : आबकारी कंट्रोल रूम प्रभारी जीएल मरावी ने बताया कि बुधवार को आबकारी टीम मीरगंज भेड़ाघाट में वाहन चैकिंग कर रही थी। चैकिंग के दौरान मिनी ट्रक एमपी 21 जी 2923 के चालक को रुकने का इशारा किया गया। चालक ने गाड़ी की रफ्तार बढ़ा दी। आबकारी अमले ने वाहन का पीछा कर भेड़ाघाट ओवरब्रिज के पास उसे रोक लिया। इस दौरान मिनी ट्रक चालक अरविंद मरावी भाग गया जबकि क्लीनर रामकिशन धुर्वे निवासी रेंगझोरी थाना बरगी गिरफ्त में आया। मिनी ट्रक की तलाशी ली गई तो उसमें 119 पेटी अंग्रेजी शराब लोड मिली। मौके पर शराब परिवहन के दस्तावेज क्लीनर पेश नहीं कर पाया। शराब की कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है। कार्रवाई में मुख्य आरक्षक नरेंद्र सिंह उइके, अनुराग शर्मा, दीपचंद राय, राकेश सिंह जादौन, आनंद गुप्ता की भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published.