न्यूज डेस्क(दिल्ली)-केंद्र की बीजेपी सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए जीएसटी की बकाया राशि 36 हजार 400 करोड़ जारी कर दिए हैं। ये मुआवजा राशि दिसंबर 2019 से फरवरी 2020 तक का बताया जा रहा हैं। कई राज्यों ने जीएसटी बकाए को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा था, कई के मुख्यमंत्रियों ने पीएम मोदी के साथ हुई मीटिंग के दौरान भी इस मुद्दे को उठाया था। साथ ही कई राज्यों ने टैक्स को भी बढ़ा दिया था। बैठक में उठी मांग के जिसके बाद केन्द्र सरकार ने जीएसटी की मुआवजा राशि को जारी किया है।
Edit By RD Burman