भोपाल. बुधवार को भोपाल में 72 और मध्यप्रदेश में 200 कोरोना पॉजिटिव मिलने से आंकड़ा 10 हजार के पार पहुंच गया है। यह अब देश में 7वां सबसे संक्रमित राज्य है। हालांकि, प्रदेश में मरीजों के स्वस्थ होने की दर महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु, दिल्ली से काफी बेहतर है। अब तक 6892 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं।
वहीं, एक राहत की बात यह है कि एक दिन में कब सबसे ज्यादा 447 मरीज लॉकडाउन के दौरान 17 अप्रैल को मिले थे। उसके बाद से ऐसा आकड़ा अभी तक नहीं आया है।
भोपाल में अनलॉक-1 के 10वें दिन 78 नए कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया, क्योंकि 22 मार्च को पहला मरीज मिलने के बाद से यह एक दिन में नए केस मिलने का सबसे बड़ा आंकड़ा है। नए संक्रमितों में 108 इमरजेंसी कॉल सेंटर के 12 और कर्मचारी शामिल हैं। यहां अब तक 20 संक्रमित मिल चुके हैं। इसके अलावा, कुछ दिन शांत रहने के बाद जहांगीराबाद में फिर से 23 नए मरीज मिले। यहां अब कुल 401 मरीज हैं, जबकि शहर में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 2131 हो गया है।