Monday, September 16

नैनीताल में बाघ ने मचाया आतंक

नैनीताल में बाघ ने  मचाया आतंक


नैनीताल में बाघ का आतंक

उत्तराखण्ड के नैनीताल में बाघ का आतंक फैला हुआ है, दरअसल नैनीताल में एक बाघ ने गोठ में घुस कर 47 बकरियों को मार डाला और साथ ही करीब 18 बकरियों को घायल कर दिया है. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम नें पीड़ित को मुआवजा देने की बात की है.

बताया जा रहा है कि नैनीतील शहर से करीब 30 किलोमीटर की दूरी पर एक जलाल गांव में लक्ष्मन की गोठ है उससे बात करने दौरान उसने बताया कि उसके पास 90 भेड़ बकरियों का गोठ है जब सुबह वह अपने गोठ पहुंचा तो उसने देखा कि उसकी करीब 47 बकरियां मरी हुई है और सभी के शरीर पर बाघ के दांत और पंजे के निशान है, पीड़ित लक्ष्मन का कहना है कि बाघ ने 25 बकरियों को घायल भी किया और साथ ही उसकी 18 बकरिया लापता भी हैं.

पीड़ित लक्ष्मण का कहना है कि उसका काफी नुकसान हुआ है और साथ ही उसने उसने सरकार से मुआवजे की मांग की है. बताया जा रहा है कि गांव में आए दिन बाघ के गुर्राने की आवाज आती रही है जिसके कारण गांव में दहशत का माहौल बना रहता है…

Edit bye-vasundhara

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *