न्यूज डेस्क: भोपाल मे दिग्विजय सिंह के साईकिल प्रदर्शन पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान सामने आया है, नरोत्तोम मिश्रा का कहना है कि, यहां दो तरह की सोच काम करती है, कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में पेट्रोल डीजल के दाम 5 रूपय कम करने की बात कही थी लेकिन, दाम कम नहीं किए गए, इसी बात पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि अगर कांग्रेस में हिम्मत है तो, दिग्विजय सिंह साईकल पर बैठ कर प्रदर्शन करने से पहले जनता से माफी मांगे, वहीं दिग्विजय सिंह के साईकल स्टैंट को पॉलिटिकल ड्रामा बताते हुए कहा कि कांग्रेस ने अपने राज में तेल के दाम कम नहीं किये थे बल्कि 2 रुपए बढ़ा दिए थे, कांग्रेस ने पेट्रोल के दाम बढ़ा कर आईफा पर, फिल्मी सितारे जैकलीन और सलमान खान पर खर्च किए थे, और वहीं बीजेपी ने दाम बढाए तो वो बढ़ाए हुए दाम कोरोना से लड़ने के लिए खर्च कर रही है। फिलहाल पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों को लेकर कांग्रेस आज साईकल से प्रदर्शन करेगी