भोपाल. राजधानी भोपाल से प्रकाशित होने वाले नवदुनिया अखबार के ऑफिस से पिछले दो दिनों में 20 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अखबार के दफ्तर को सील कर दिया गया है। राजधानी में एक संस्थान में 2 दर्जन पॉजिटिव मिलने वाला पहला मीडिया संस्थान है नवदुनिया। वहीं, खबर है कि कर्मचारियों में प्रबंधन के खिलाफ जबरदस्त नाराजगी भी है।
रविवार को यहां 12 पत्रकार कोरोना पॉजिटिव मिले थे और सोमवार को भी 6 की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया है। जबकि तीन और लोगों की तबीयत खराब होने की सूचना है, उन्होंने भी अपना सैंपल दिया है, जिसकी रिपोर्ट मंगलवार तक आने की संभावना है।
बताया जा रहा है कि छह पॉजिटिव में से सिर्फ एक पॉजिटिव घर पर था, जबकि बाकी सभी से ऑफिस में काम कराया जा रहा था। कहा जा रहा है कि संस्थान के संपादक खुद घर मे बैठे हुए हैं और लोगों पर ऑफिस आने दबाव डाल रहे हैं। भोपाल की स्थिति खराब हो रही है। दैनिक भास्कर के सर्कुलेशन डिपार्टमेंट में भी एक शख्स पॉजिटिव आया है। लोगों ने मांग की है कि पूरे प्रेस काम्प्लेक्स को ही कंटेंमेंट जोन घोषित कर देना चाहिए।