न्यूजडेस्क (दिल्ली)- सीमा विवाद और भारत की जमीन के कुछ इलाके को अपना बताने और नक्शे में बदलाव करना का बिल नेपाल सरकार ने संसद में पेश कर पास करा लिया। संविधान में बदलाव करने के लिए लाया गया बिल नेपाल की कानून मंत्री डॉ शिवमाया तुम्बाड ने प्रतिनिधि सभा संसद के निचले सदनद्ध में पेश किया। बिल के पक्ष में 258 वोट पड़े। बिल का विरोध में एक भी वोट नहीं डाला गया। 275 सदस्यों वाली प्रतिनिधि सभा में विधेयक पारित कराने के लिए दो तिहाई वोटों की जरूरत थी। विपक्षी पार्टिय नेपाली कांग्रेस, एनसीद्ध, राष्ट्रीय जनता पार्टी नेपाल और राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी ने बिल के पक्ष में वोटिंग की। निचले सदन में बिल पास होने के बाद संसद के उच्च सदन में पेश किया जाएगा..
18 मई को नेपाल ने जारी किया था नया नक्शा
लिपुलेख से धारचूला के बीच बनाई सड़क का भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 8 मई को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन किया था। सड़क का उद्घाटन होने के बाद नेपाल सरकार ने अपना विरोध जताया था। नेपाल सरकार ने अपने देश का नया नक्शा 18 मई को जारी जिसमें विवादित सड़क को अपने नक्शे में दिखाया था। जिस पर भारत अपनी आपत्ति दर्ज कर चुका हैं।
Edit By RD Burman