इन्दौर में कोरोना को संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा कोविड-19 की रिपोर्ट के अनुसार जिले में 34 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं, जिसमें से हालही में 4 लोगों ने कोरोना संक्रमण से अपनी जान गवां दी है इस समय इन्दौर में एक्टिव मरीजों की संख्या 1088 हो गई है, और 170 लोगों की मौत हो चुकी है इस बीच अच्छी खबर यह है कि 2805 मजीर ठीक होकर अपने घर जाकर चुके हैं…इन्दौर में अब तक के आकड़े देखे जाए तो पॉजिटिव मरीज़ों की संख्या कुल 4063 पहुंच गई है…मध्यप्रदेश में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है जिसमें इन्दौर अभी भी पहले नंबर पर बना हुआ है…वहीं बात की जाए पूरे प्रदेश की तो स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार प्रदेशभर में अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 10 हजार 641 पहुंच गई है जिसमें से 7 हजार 377 मरीज ठीक हो चुके हैं और 447 लोगों की मौत हो चुकी है.