छत्तीसगढ़ में मॉनसून ने दस्तक दे दी है, रायपुर में सक्रिय मानसून शनिवार को आगे बढ़ते हुए बिलासपुर, जांजगीर चांपा और रायगढ़ के कुछ हिस्सों में बारिश शुरू हो गई है…वहीं उत्तरी छत्तीसगढ़ जिन हिस्सों में मॉनसून नहीं पहुंचा वहां भी प्री-मॉनसून की वर्षा होने लगी है, आने वाले कुछ दिनों में पूरे छत्तीसगढ़ में बारिश होने लगेगी… मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के अनुसार मानसूनी गतिविधियां तेज हैं इसलिए अगले एक-दो दिनों में दक्षिण-पश्चिम हवा से पूरा छत्तीसगढ़ में सक्रिय हो जाएगा, वहीं मौसम वैज्ञानिक के अनुसार उत्तर-पश्चिम राजस्थान से उत्तर अंदरूनी उड़ीसा तक तथा उत्तर मध्यप्रदेश, उत्तर छत्तीसगढ़ होते हुए 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक एक द्रोणिका है। इन सिस्टम के कारण 14 जून को प्रदेश के उत्तरी और मध्य छत्तीसगढ़ में कुछ जगहों पर भारी वर्षा के संकेत हैं। दक्षिण छत्तीसगढ़ के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होगी। राजधानी में शनिवार-रविवार को शाम-रात में गरज-चमक के साथ वर्षा होने की संभावना है।