Saturday, July 27

अब बसपा नेता नंदराम ने ली भाजपा की सदस्यता

अब बसपा नेता नंदराम ने ली भाजपा की सदस्यता


टीकमगढ़
 भारतीय जनता पार्टी में बीते दिन कांग्रेस के विधायक के बाद अब बसपा नेता पृथ्वीपुर में सीएम की सभा के दौरान शामिल हुए है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को एक बार फिर छठवीं बार पृथ्वीपुर विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे हैं। जहां पर उन्होंने आमजनो को सम्बोधित किया। साथ ही वरिष्ठजनों के साथ एक संगोष्ठी की। 2018 विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी से चुनाव लड़ने वाले नन्दराम कुशवाहा को भाजपा की सदस्यता मुख्यमंत्री द्वारा दिलाई गई। इसके लिए प्रयासरत काफी दिनों से राज्यमंत्री भारत सिंह कुशवाहा थे। नन्दराम कुशवाहा को 2018 के चुनाव में 30043 वोट मिले थे, जो तीसरे नम्बर पर रहे थे।

नंदराम कुशवाह जिला पंचायत सदस्य भी रहे हैं। पृथ्वीपुर सीट में करीब 30 हजार कुशवाह वोट हैं और नंदराम कुशवाह की कुशवाह समाज में अच्छी पकड़ है। माना जा रहा है कि उनके बीजेपी में शामिल होने पर पार्टी को इसका अच्छा फायदा मिल सकता है। कुशवाह समाज के वोट सीधे बीजेपी की झोली में गिर सकते हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इस इलाके की तस्वीर बदलनी है। मुख्यमंत्री ने मंच से ऐलान किया कि 27 अक्टूबर को फिर पृथ्वीपुर आएंगे। जब यहां की जनता तय करेंगी जब मुझे बुलाएगी तब यहां आ जाऊंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *