Saturday, July 27

इंस्टीट्यूशनल डेवलपमेंट प्लान फॉर हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूट (आईडीपी) पर एक दिवसीय कार्यशाला आज

इंस्टीट्यूशनल डेवलपमेंट प्लान फॉर हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूट (आईडीपी) पर एक दिवसीय कार्यशाला आज


भोपाल

मध्यप्रदेश निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग एवं विद्या भारती उच्च शिक्षा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में "इंस्टीट्यूशनल डेवलपमेंट प्लान फॉर हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूशन'' पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 10 फरवरी को म.प्र. निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग में किया जायेगा। अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा श्री शैलेन्द्र सिंह कार्यशाला का शुभारंभ प्रात: 10 बजे करेंगे। इस अवसर पर यूजीसी के सचिव प्रो. रजनीश जैन, म.प्र. निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग के अध्यक्ष प्रो. भरत शरण सिंह, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. कैलाश चन्द शर्मा, विद्या भारती उच्च शिक्षा संस्थान मध्यप्रदेश/छत्तीसगढ़ के संयोजक डॉ. शशि रंजन अकेला उपस्थित रहेंगे।

कार्यशाला में तीन तकनीकी सत्र होंगे। पहले सत्र में उच्च शिक्षा संस्थानों के लिये संस्थागत विकास योजना की अवधारणा और आवश्यकता पर चर्चा होगी। दूसरा सत्र संस्थान परिसर डिजाइन और स्पेस प्लानिंग पर आधारित होगा। तीसरे सत्र में एक आदर्श आईडीपी की अनिवार्यताओं पर चर्चा होगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *