Saturday, July 27

पाकिस्तान में भारतीय हाईकमीशन के दो अफ्सर लापता, अपहरण की संभावना

पाकिस्तान में भारतीय हाईकमीशन के दो अफ्सर लापता, अपहरण की संभावना


न्यूज डेस्क: पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में भारतीय हाईकमीशन के दो अफ्सर लापता है, बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह से दोनों का कोई पता नहीं है…जानकारी के मुताबिक भारतीय दूतावास और विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान से इन दोनों अफसरों का फौरन पता लगाने का का आदेश दिया है बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले आईएसआई के जासूसों ने भारतीय राजनयिक गौरव अहलूवालिया की कार का पीछा किया था, इसका एक वीडियो भी सामने आया था, जिसको लेकर भारत ने इसके खिलाफ पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय से शिकायत भी की थी, मामले की शिकायत के बाद भारत विदेश मंत्रालय की तरफ से पाकिस्तान को डिप्लोमैटिक नोट दिया था..इतना ही नहीं दिल्ली पुलिस ने 1 जून को पाकिस्तानी दूतावास के दो अफसरों को जासूसी करते गिरफ्तार किया था। बताया जा रहा है कि ये लोग एक व्यक्ति को पैसों का लालच देकर सुरक्षा से जुड़े दस्तावेज ले रहे थे। दोनों जासूस दूतावास में वीजा असिस्टेंट के तौर पर काम करते थे, और पकड़े जाने पर उन्होंने खुद को भारतीय नागरिक साबित करने की कोशिश की थी, भारत ने इन दोनों अफसरों को 24 घंटे के भीतर देश छोड़ने को कहा था। इन्होंने इस दौरान भारत छोड़ भी दिया था…अंदाजा लागाया जा रहा है कि इस घटना के बाद ही भारतीय हाईकमीशन के दोनों अफ्सर लापता हुए…

Edit by- vasundhara

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *