भोपाल. लगातार 17 दिन से बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दामों के विरोध में मंगलवार दोपहर में कांग्रेसियों ने हाथ ठेले पर दो बाइक को रखकर प्रदर्शन किया। कांग्रेस ने यह विरोध प्रदर्शन डीबी मॉल के सामने किया। विधायक आरिफ मसूद के नेतृत्व में मोदी सरकार के विरोध में प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई।
उल्लेखनीय है कि 23 जून को एक बार फिर पेट्रोल 20 पैसे और डीजल 55 पैसे बढ़ा दिया गया है। दिल्ली में पेट्रोल 79.76 रुपए और डीजल 79.40 रुपए पहुंच गया है। ऐसा पहली बार हो रहा है कि पेट्रोल और डीजल दोनों के रेट सामान्य हो गए हैं।
7 जून के बाद पेट्रोल में अब तक 8 रुपए और डीजल में 10 रुपए बढ़ोत्तरी देखी गई है। मौजूदा समय में केंद्र और राज्य सरकारें पेट्रोल और डीजल पर प्रति लीटर करीब 50 रुपए का टैक्स वसूल रही हैं।
कांग्रेस का कहना है कि केंद्र सरकार ने कोरोना महामारी के इस संकटकाल में भी लगातार 17वें दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि करके अपनी असंवेदनशीलता का परिचय दिया है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल की कीमतों में कमी होने के बावजूद भी सरकार लगातार बढ़ोतरी कर आमजन की मुसीबतें बढ़ा रही है।