न्यूज डेस्क- प्रदेश में फैल रहे कोरोना संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने लोगों से अपील की है कि कोरोना रोकधाम के लिए लोग मास्क का उपयोग करें। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी जनता ध्यान रखे, भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से लोगों को बचना चाहिए। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोरोना को रोकना है तो जनता को खुद जागरुक होना पड़ेगा। चौधरी ने कहा कि 15 दिन तक चले किल कोरोना अभियान में करीब 85 हजार लोगों के टेस्ट किए गए। हमारी कोशिश है कि कोरोना को जल्द नियंत्रित किया जाए। कोरोना संक्रमण की रोकधाम के लिए लगातार समीक्षा बैठकें भी की जा रही है।
प्रभुराम चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री, मप्र