न्यूज डेस्क-शिवराज कैबिनेट के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव गुरुवार को मंत्रालय अपना पदभार संभाल लिया। पदभार ग्रहण करने के पहले मोहन यादव ने विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर भागवान की तस्वीर पर फूल चढ़ाए। पदभार ग्रहण के दौरान उज्जैन से उनके राजनीतिक मित्र एवं भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष और पार्टी के पदाधिकारी मौजूद रहे। मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सत्ता में वापसी के बाद शिवराज सिंह चौहान सरकार में कैबिनेट मंत्री बने मोहन यादव को उच्च शिक्षा मंत्री का जिम्मा सौंपा गया है। पदभार ग्रहण के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने कहा कि मंत्री और विधायक में कोई अंतर नहीं होता है। मेरी जिम्मेदारियां बढ़ गई है और निश्चित रूप से जो मंत्रालय मुझे दिया है उसमें जितने भी महत्वपूर्ण और विकास कार्य होंगे या शिक्षा से संबंधित बच्चों या स्टाफ को कोई भी परेशानी आएगी उसको तुरंत हल करने के का प्रयास अपनी ओर से करुगां।
EDIT BY RD BURMAN