Sunday, October 6

मप्र विधानसभा उपचुनाव के पहले कांग्रेस को झटका, प्रशांत किशोर ने कांग्रेस का साथ देने से किया इनकार

मप्र विधानसभा उपचुनाव के पहले कांग्रेस को झटका, प्रशांत किशोर ने कांग्रेस का साथ देने से किया इनकार


 

न्यूजडेस्क(भोपाल)-मप्र में विधानसभा की 24 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में जहां राजनीतिक पार्टियां अपनी पूरी ताकत झोकनें की तैयारी कर रही हैं, वहीं कांग्रेस को चुनाव के पहले ही बड़ा झटका लगा हैं। चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस के लिए काम करने की बात से साफ इनकार कर दिया है। मंगलवार को पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने प्रशांत किशोर को उपचुनाव की जिम्मेदारी देने की बात कही थी।

गौरतलब है कि बीजेपी, कांग्रेस समेत कई अन्य दलों के लिए चुनावी रणनीति बनाने के अनुभवी प्रशांत किशोर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और कैप्टन अमरिंदर सिंह चौहान के कहने पहले पार्टी के लिए अपनी सेवाएं दी थी।साथ ही पंजाब और मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों के दौरान उन्होंने कांग्रेस की चुनावी रणनीति बनाने में भी मदद की थी। लेकिन इस बार प्रशांक किशोर ने उपचुनाव में कांग्रेस का दामन थामने से इनकार कर दिया है।

Edit By RD Burman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *