छिंदवाड़ा से कांग्रेस सांसद नकुल नाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पत्र लिखकर स्कूल छात्रों की तरह प्रदेश के सभी कॉलेज छात्रों को भी बिना परीक्षा लिए जनरल प्रमोशन देने की मांग की हैं। पत्र में नकुल नाथ ने लिखा की कोरोना महामारी के चलते कॉलेजों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पाएगा। जिसके चलते संक्रमण फैलने का खतरा ज्यादा हैं। गौरतलब है कि छिंदवाड़ा जिले के कॉलेज छात्रों के दल ने सांसद नकुल नाथ से मिलकर कॉलेजों में जनरल प्रमोशन देने की मांग की थी। गौरतलब है कि कक्षा नवीं से कक्षा ग्यारहवीं तक के छात्र-छात्राओं को कोरोना महामारी के चलते जनरल प्रमोशन दिया गया हैं।
Edit By RD Burman