कैलाश विजयवर्गीय को मालवा और निमाड़ की जिम्मेदारी देने पर बोले पीसी शर्मा
बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को मालवा और निमाड़ की जिम्मेदारी देने पर पीसी शर्मा का कहना है कि माहौल अभी बीजेपी के खिलाफ है और कोरोना की शुरूआत प्रदेश में बीजेपी की सरकार आने के साथ हुई और कई आपदा ने भी प्रदेश में दस्तक देना शुरू कर दिया है. उनका कहना है कि परमात्मा भाजपा नहीं कांग्रेस के साथ है.
केंद्र सरकार प्रवासियों को वापस लाने में फेल-पीसी शर्मा
साथ ही पूर्व मंत्री राजेन्द्र शुक्ल के सोनू सूद को ट्वीट कर मजदूरों को घर भेजने की मांग पर तंज कसते हुए पीसी शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार प्रवासियों को वापस लाने में फेल हो गई है इसलिए पार्टी के बड़े नेता अब सोनू सूद से मदद के लिए गुहार लगा रही है.
पीसी शर्मा ने बारदाना पर जताइ चिंता
पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश भर की मंडियों में गेंहूं बाहर रखे हैं और जल्द ही तुफान आने वाला है सरकार के पास कोइ व्यवस्था नहीं है.
इंग्लैंड की संस्था द्वारा हुए सम्मानित
वहीं पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा को इंग्लैंड की एक संस्था के द्वारा सम्मान मिला दिया गया है. दरसल कोरोना महामारी से निपटने के दौरान पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने लोगों की काफी मदद की जिसमें उन्होने लोगों को राशन उपलब्ध कराया और साथ ही दैनिक जिवन के ज़रूरी समान भी जिसके लिए पूर्व मंत्री पीसी शर्मा को सम्मान दिया गया.