मलप्पुरम. केरल के मलप्पुरम में एक दिल दहला देने वाली घटना ने लोगों को हिला कर रख दिया है। सोशल मीडिया में यह खबर आने के बाद लोग दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग भी कर रहे हैं। दरअसल, कुछ शरारती तत्वों ने एक गर्भवती हथिनी को पटाखे भरकर अनानास खिला दिया। इसके बाद हथिनी के बच्चे की पेट में मौत हो गई और हाथी ने भी तड़पतड़प कर दम तोड़ दिया।
गांव वालों के मुताबिक, खाने की तलाश में हथनी जंगल से गांव में आ गई थी और गांव में आने के बाद उसने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया था। वह 18 से 20 महीने बाद बच्चे को जन्म देने वाली थी।
बताया जा रहा है कि आरोपियों ने गर्भवती हथिनी को पटाखों से भरा अनानास खिला दिया। इसके बाद पटाखे भूखीहथिनी के मुंह में फट गए। यह दर्दनाक घटना की वन विभाग के एक अधिकारी ने तस्वीरें सोशल मीडिया में पोस्ट कीं हैं।