भिलाई
जश्ने ईद मिलादुन्नबी के सिलसिले में इस्पात नगरी भिलाई की अलग-अलग कमेटियों की ओर से समाजसेवा व होनहारों की हौसला अफजाई के आयोजनों में भागीदारी दी जा रही है।
इसी कड़ी में अल मदद सोसाइटी सेक्टर-7 की ओर से ईद मिलादुन्नबी पर 9 वीं से 12 वीं कक्षा तक 80 प्रतिशत या उससे अधिक अंक लाने वाले होनहार बच्चों की हौसला अफजाई की गई। मदरसा सेक्टर-7 में आयोजित दीनी क्विज व नातिया मुकाबले में शामिल होने वाले बच्चों की हौसला अफजाई की गई। इन सभी बच्चों को तोहफे दिए गए। आयोजन को सफल बनाने में सोसाईटी की प्रेसीडेंट अंजुम अली के साथ कौसर खान, शबाना सिद्दीकी, शाहिन खान, फरीदा अली, रुखसाना सिद्दीकी, रेहाना परवीन, शमीमा खान, आलिमा खान सहित बड़ी तादाद में लोगों की भागीदारी रही।