न्यूज डेस्क- यौन शोषण मामले में आरोपी प्यारे मियां के तार ड्रग माफिया से जुड़े होने का खुलासा हुआ है। जानकारी के मुताबिक मंदसौर-नीचम का बड़ा ड्रग डिलर बाबू बिलौद से प्यारे मियां के संबंध की बात सामने आई है। 2015 में गांधी सागर डेम में मछली पड़कने का ठेका बाबू बिलौद और प्यारे मियां ने साझेदारी में लिया था। बाबू बिलौद से प्यारे मियां के संबंधों का खुलासा होने के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है, बाबू बिलौद फिलहाल जेल में बंद है। बच्चियों से यौनशोषण के मामले में अनस, स्वीटी और तीसरी आरोपी को जेल भेजा जाएगा। प्यारे मियां के ड्राइवर अनस के भाई ओवैस की रिमांड कोर्ट से लेने की तैयारी पुलिस के अधिकारी कर रहे है। ओवैस पैसो का हिसाब किताब और बच्चियों को पैसे जरूरत का सामान देने का काम करता था। मामले में एक और आरोपी खुर्शीद आलम की पुलिस रिमांड लेने के लिए अधिकारी कोर्ट जाएंगे। खुर्शीद फर्जी पत्रकार का पास बनवा कर वल्लभ भवन में आता जाता था, खुर्शीद आलम ने ही प्यारे मियां को आष्टा से फरार होने में मदद की थी।