Saturday, July 27

बजाज ऑटो के डायरेक्टर बोले, कोरोना सनसनी इसलिए बना, क्योंकि अमीर भी इसकी चपेट में हैं  

बजाज ऑटो के डायरेक्टर बोले, कोरोना सनसनी इसलिए बना, क्योंकि अमीर भी इसकी चपेट में हैं  


नई दिल्ली.  बजाज ऑटो के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव बजाज के एक ताजा बयान से नई बहस शुरू हो गई है। दरअसल, उन्होंने कहा कि “कोरोना सनसनी इसलिए बना, क्योंकि विकसित देशों के अमीर इससे प्रभावित हैं। भारत में टीबी, निमोनिया और डायरिया से लाखों बच्चे मरते हैं, लेकिन कोरोना अमीरों को भी प्रभावित कर रहा है, इसलिए इतना सबकुछ किया जा रहा है। राजीव बजाज ने यह बाते कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी से कोरोना पर चर्चा के दौरान कहीं।


बजाज ने कहा कि जब अमीर और मशहूर लोगों इससे मरने लगे और उनकी सेहत पर इसका असर पड़ा तब यह हेडलाइन बन गया। जबकि अफ्रीका में हर दिन 8 हजार बच्चे भूख से मरते हैं, लेकिन कौन परवाह करता है?

बजाज ने कहा कि दूसरे देशों के मुकाबले भारत में लॉकडाउन का तरीका बहुत सख्त था। ऐसा उन्होंने किसी और देश के बारे में नहीं सुना। भारत में तो लॉकडाउन में कोई ताजा हवा लेने के लिए बिना मास्क पहने निकला तो उसे डंडे तक मारे गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *