न्यूज डेस्क(भोपाल)- बारिश के चलते खुले में रखा हजारों टन गेंहू भीगने ने के मामले में गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि किसानों से 1 करोड़ मैट्रिक टन से ज्यादा गेंहू प्रदेश सरकार खरीद चुकी हैं, जिसे गोदामों में भेजा चुका हैं। बाहर खुले में रखा गेंहू की खरीदी भी सरकार कर चुकी हैं, गेंहू भीगाना किसानकी समस्या नहीं हैं। निर्सग तूफान प्राकृतिक आपदा बताते हुए उचित व्यवस्था करने की बात कही हैं।
EDIT By RD Burman