भोपाल. 19 जून को देश के कई राज्यों में राज्यसभा की 19 सीटों के लिए चुनाव हुए। मध्यप्रदेश में भी 3 सीटों के लिए शुक्रवार सुबह मतदान हुआ और बीजेपी के 2 और कांग्रेस के एक उम्मीदवार को राज्यसभा का टिकट पक्का हो गया है। लेकिन इसी बीच बीजेपी के विधायक का क्रॉस वोटिंग करना दिनभर चर्चा का विषय रहा।
जानकारी के मुताबिक, गुना से बीजेपी विधायक गोपीलाल जाटव के क्रॉस वोटिंग करने का मामला सामने आया है। हालांकि, हंगामा खड़ा होने के बाद उन्होंने बीजेपी संगठन के सामने सफाई देते हुए कहा कि गलती से क्रॉस वोटिंग हुई है।