न्यूज डेस्क- राजधानी अनलॉक होते ही शहर के बादमाश भी बेखौफ हो गए है। भोपाल के कोलार इलाके में एक युवक पर बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया। हमले का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। जिसमें दो कार से आए बदमाशों ने गोडाउन के बाहर बैठे युवक पर पहले तो गाड़ी चढ़ाई फिर उसके बाद उस पर तलवारों से ताबड़ तोड़ हमला कर दिया। कार में बैठे एक आरोपी ने युवक पर हमला करने के लिए पिस्तोल भी निकाला। जो सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया। हमले में युवक का एक कर्मचारी भी गंभीर घायल हुआ है।
बदमशों के हमले से अपने आप को बचाकर भागे युवक के पीछे आरोपी हथियार लेकर भागते नजर आ रहे है। थोड़ी देर बाद बदमाश वापस आकर अपनी गाड़ी में फरार हो गए। दिन दहाड़े हुए इस हमले के पुलिस की चाकचौबंध सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है। साथ बदमाशों के पास तलवार और पिस्तोल का जखिरा इस बात को साफ दिखाता है कि राजधानी में किस तरह से अवैध हथियारों की भरमार है। पुलिस सूत्रों की माने तो हमला ओम नगर इलाके के हिस्ट्री शीटर बदमाश जीतू यादव और उसके साथियों ने किया है। घटना के बाद कोलार पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।