Wednesday, December 11

रामबाई का एक और वीडियो वायरल, मंडी कर्मचारी को हड्डी तोड़ने की दी धमकी

रामबाई का एक और वीडियो वायरल, मंडी कर्मचारी को हड्डी तोड़ने की दी धमकी


न्यूज डेस्क(भोपाल)- अपने बयानों को लेकर हमेशा विवादों में रहने वाली पथरिया विधायक रामबाई का एक और वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में रामबाई मंडी समीति के कर्मचारी को फटकार लगाती नजर आ रही हैं। जानकारी के मुताबिक 13 जून को विधायक रामबाई अपने विधानसभा क्षेत्र बटियागढ़ के कृषि उपज मंडी के चना खरीदी केंद्र पर पहुंची। निरीक्षण के दौरान केंद्र पर सर्वेयर गैरमौजूद मिले। मौके पर मौजूद समिति के कर्मचारी का विधायक से सामना हो गया। कर्मचारी को देख रामबाई आग बबूला हो गई और कर्मचारी पर बरसते हुए अपनी मर्यादाएं भी भूल गई । विधायक महोदया ने कर्मचारी को उसकी हड्डिया टूटने की बात कहते हुए उसको धमकाने लगी।

 

कृषि मंत्री से की शिकायत

पथरिया विधायक रामबाई ने कृषि मंत्री कमल पटेल से मुलकात कर दमोह जिले में चना खरीदी में हो रही अनियमितताओं की जानकारी दी। मामले पर संज्ञान में लेते हुए कृषि मंत्री कमल पटेल ने  तत्काल जिला कलेक्टर और  कृषि अधिकारियों से चर्चा की और चना खरीदी में की गई लापरवाही के लिए जिम्मेदार कर्मचारियों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

Edit by RD Burman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *