भोपाल(न्यूज डेस्क) : भोपाल में 8 जून यानि मंगलवार से खुलने वाले धार्मिक स्थल अब नहीं खुलेंगे। दरअसल, कलेक्टर तरुण पिथोड़े की धर्म गुरुओं के साथ हुई चर्चा में निर्णय लिया गया है। बैठक में सभी धर्म गुरुओं ने कहा कि धर्मिक स्थलों को खोलने के लिए कम से कम एक सप्ताह का अतिरिक्त समय और दिया जाए।
धर्मगुरुओं ने मांग समय
कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने बताया कि बैठक में मौजूद धर्म गुरुओं ने बताया कि अभी धार्मिक स्थलों को खोलने को लेकर उनकी तैयारियां नहीं हो सकी है। जिसके चलते उन्हें 1 सप्ताह का अतिरिक्त समय दिया जाए। धर्मगुरुओं ने बताया कि अभी सैनेटाइजर से हाथ धुलने के लिए साबुन और मास्क आदि की व्यवस्था की जानी है। इसलिए अभी यानी 8 जून को धार्मिक स्थल को खोलने को लेकर परेशानी आ सकती है। कलेक्टर ने कहा अगले सप्ताह में फिर बैठक का आयोजन किया जाएगा। जिसमें धर्म गुरुओं से चर्चा की जाएगी, उसके बाद धार्मिक स्थलों को खोलने का निर्णय लिया जाएगा।
पांच दिन बाद होगी अगली बैठक
कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने बताया कि भोपाल में कोरोना संक्रमण को देखते हुए पांच दिन बाद सभी धर्मों गुरुओं के साथ एक और बैठक की जाएगी। उसके बाद ही धर्मिक स्थलों को खोले जाने पर फैसला किया जाएगा ।
Edit By: Amit Tiwari