Tuesday, April 29

तापसी के बाद अब सलमान की ऑनस्क्रीन भाभी को मिला बिजली के बिल का झटका

तापसी के बाद अब सलमान की ऑनस्क्रीन भाभी को मिला बिजली के बिल का झटका


मनोरंजन डेस्क. बॉलीवुड की एक और एक्ट्रेस अपने बिजली के बिल को देखकर हैरान हैं और उन्होंने अडानी ग्रुप को ट्वीट करते हुए लिखा है कि 5,510 का बिल 18 हजार कैसे हो गया। उल्लेखनीय है कि मुंबई में गुजरात का अडानी ग्रुप बिजली की सप्लाई करता है। इससे एक दिन पहले एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने भी बिजली के बिल को लेकर ट्वीट किया था।


दरअसल, फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ में सलमान खान की भाभी की भूमिका निभाने वाली एक्ट्रेस रेणुका शहाणे ने रविवार रात को एक ट्वीट करते हुए अपने मई और जून के बिल शेयर किए हैं। रेणुका का मई महीने में 5510 रुपए आया था जो उन्हें भरा नहीं थी। इसके बाद जब जून में उनका बिल आया तो मई के महीने का बिल भी जोड़ा गया। लेकिन एमाउंट 5510 रुपए की जगह 18080 रुपए बता कर मई और जून का टोटल बिल 29, 700 रुपए भेज दिया था।


इसके बाद फैंस ने रेणुका के इस ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए कमेंट किया है कि ‘मोदी है तो मुमकिन है’ और एक अन्य यूजर ने लिखा है कि इसे कहते हैं मोदी की स्टाइल में ‘आपदा में, अवसर को बदलना’।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *