Saturday, July 27

मंगलवार को शिवराज मंंत्रिमंडल का विस्तार! सीएम के दिल्ली से लौटते ही होगी घोषणा

मंगलवार को शिवराज मंंत्रिमंडल का विस्तार! सीएम के दिल्ली से लौटते ही होगी घोषणा


न्यूज डेस्क – मध्यप्रदेश में शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार मंगलवार को हो सकता है। मंत्रिमंडल विस्तार के लिए तैयारियां भी तेज हो गई है। रविवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और संगठन महामंत्री सुहास भगत के साथ दिल्ली गए थे। जहां उन्होंने ने मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले नए चेहरों के नामों को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय नेतृत्व से चर्चा की। वहीं राज्यपाल लालजी टंडन की सेहत खराब होने के चलते उप्र की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को मप्र का अतिरिक्त प्रभार राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सौंपा हैं। राज्यपाल को प्रभार देना मंत्रिमंडल के जल्द विस्तार के जोड़कर भी देखा जा रहा है। केंद्रीय नेतृत्व से चर्चा के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान राजधानी लौटेंगे। सीएम के साथ राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया भी भोपाल आ सकते है। सीएम के भोपाल आते ही मंत्रिमंडल विस्तार की  घोषणा हो सकती है।

25 नए चेहरे बन सकते है मंत्री

सूत्रों की माने तो शिवराज मंत्रिमंडल में 25 नए चेहरों को मौका मिल सकता है। शिवराज मंत्रिमंडल में  सिंधिया खेमे से 10 और बीजेपी से 15 मंत्री शपथ ले सकते है। मंत्रिमंडल में पूर्वमंत्री गोपाल भार्गव, भूपेंद्र सिंह, रामपाल सिंह, यशोधरा राजे सिंधिया, राजेंद्र शुक्ला, गौरीशंकर बिसेन, जगदीश देवडा, गिरीश गौतम और केदार शुक्ल को कैबिनेट में मौका मिल सकता है। कांग्रेस की सरकार को गिराने में महत्वपूर्व भूमिका निभाने वाले विधायक संजय पाठक को भी शिवराज कैबिनेट में मौका मिल सकता है। अरविंद भदौरिया, रामेश्वर शर्मा और विश्वास सारंग के भी कैबिनेट में शामिल होने की उम्मीद लगाई जा रही है। इंदौर के महू से बीजेपी विधायक ऊषा ठाकुर या रमेश मेंदोला में से किसी एक को शिवराज मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है। पूर्व मंत्री हरिशंकर खटीक ने भी मंत्री बनने की अपनी दावेदारी पेश की हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *