Tuesday, January 14

संजू जाटव कांग्रेस में शामिल, मिर्ची बाबा ने कहा- 28 को करूंगा शिवराज सरकार के भ्रष्टाचार का खुलासा

संजू जाटव कांग्रेस में शामिल, मिर्ची बाबा ने कहा- 28 को करूंगा शिवराज सरकार के भ्रष्टाचार का खुलासा


भोपाल. भिंड जिले की मशहूर बीजेपी नेता बुधवार को कांग्रेस में शामिल हो गई।  भाजपा को झटका देते हुए संजू जाटव कांग्रेस में शामिल हो गई हैं। वहीं, उनके साथ मौजूद मिर्ची बाबा ने कहा कि 28 जून को शिवराज सरकार के एक और भ्रष्टाचार का खुलासा करूंगा।

मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव जैसे-जैसे करीब आते जा रहे हैं वैसे-वैसे राजनीतिक उथल-पुथल बढ़ गई है। भिंड जिले से आने वाली भाजपा की कद्दावर नेता संजू जाटव ने पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के निवास पर कांग्रेस की सदस्यता ले ली। इस सदस्यता कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता स्वामी वैराग्य नंद गिरी महाराज और मिर्ची बाबा भी उपस्थित थे।

श्रीमती संजू जाटव ने कहा कि वह भाजपा में जब थी तो उनके साथ ठीक व्यवहार नहीं हुआ, इसलिए वे कांग्रेस में आई हैं। वह कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ना चाहती हैं। वहीं, स्वामी वैराग्य नंद गिरी महाराज और मिर्ची बाबा ने कहा है कि 28 तारीख को वह शिवराज सिंह सरकार के एक और घोटाले को जनता के सामने लेकर आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *