Saturday, July 27

मध्यप्रदेश में जल्द होगा मंत्रिमंडल विस्तार, सिंधिया के 9 समर्थकों को मिल सकता है मौका

मध्यप्रदेश में जल्द होगा मंत्रिमंडल विस्तार, सिंधिया के 9 समर्थकों को मिल सकता है मौका


न्यूज डेस्क- मध्यप्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व से चर्चा होने के बाद जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा। हमारी तरफ से तैयारी पूरी है, केंद्रीय नेतृत्व से हरी झंडी मिलते ही मंत्रियों को शपथ दिला दी जाएगी।  मंत्रीमंडल  विस्तार को लेकर  सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा, संगठन महामंत्री सुहास भगत से भी चर्चा की। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भी इस दौरान सीएम के साथ मौजूद थे। मप्र के राज्यपाल लालजी टंडन का स्वास्थ्य खराब होने के चलते कार्यवाहक राज्यपाल बनाकर ने नए मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी

एक हफ्ते में हो सकता हैं मंत्रिमंडल विस्तार

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दो दिवसीय दौरे पर दिल्ली जा रहे है। दिल्ली में सीएम शिवराज बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री  बीएल संतोष से मुलाकात कर नए मंत्रियों के संभावित नामों पर चर्चा करेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ मुलाकात करने वाले थे,  लेकिन सिंधिया के क्वारंटिन में होने के चलते उनसे मुलाकात संभव नहीं लग रही है।

सिंधिया खेमें के 9 समर्थक  बन सकते है मंत्री

कांग्रेस छोड़ बीजेपी में आए 9 सिंधिया समर्थकों को मंत्री बनाया जा सकता है। सिंधिया खेमे से दो तुलसी सिलावट, और गोविंद सिंह राजपूत को पहले ही मंत्रिमंडल में शामिल किया जा चुका है। नए चेहरे के तौर पर बिसाहूलाल सिंह, एंदल सिंह कंसाना, हरदीप सिंह डंग, प्रभुराम चौधरी, प्रद्युमन सिंह तोमर, महेंद्र सिंह सिसोदिया, राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव शामिल हो सकते है। बीजेपी के 15 से 16 विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है।

 Edit By RD Burman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *