न्यूज डेस्क- कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं रद्द कर दी है। गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट के सामने बोर्ड की तरफ से सरकार ने पक्ष रखा। 10वीं और 12वीं के 29 विषयों के पेपर 1 से 15 जुलाई के बीच होने वाले थे। सुप्रीम कोर्ट में सरकार ने बताया कि अब 12वीं के स्टूडेंट्स का असेसमेंट उनके पिछले 3 एग्जाम के आधार पर होगा। वे बचे हुए पेपर बाद में भी दे सकेंगे। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में सरकार ने कुछ सवाल भी किए हैं। जिसका जवाब बोर्ड और बोर्ड को कोर्ट में देना है। शुक्रवार सुबह सुप्रीम कोर्ट मामले में सुनवाई करेंगा।
Edit By RD Burman