धर्म डेस्क. हिंदू धर्म में चातुर्मास का अपना एक खास महत्व है जो इस बार 1 जुलाई से शुरू हो रहा है। यह अगले पांच महीने यानी 25 नवंबर तक रहेगा। चातुर्मास का मतलब है कि वो चार महीने जब शुभ काम वर्जित होते हैं। वैसे चातुर्मास चार महीने का होता है, लेकिन इस बार अधिक मास के कारण यह पांच महीने तक रहेगा और श्राद्ध पक्ष के बाद आने वाले सारे त्योहार लगभग 20 से 25 दिन देरी से आएंगे।
इस बार 17 सितंबर 2020 को श्राद्ध खत्म होंगे और अगले दिन से अधिकमास शुरू हो जाएगा, जो 16 अक्टूबर तक चलेगा। 17 अक्टूबर से नवरात्रि आरंभ होगी। इस तरह श्राद्ध और नवरात्रि के बीच इस साल एक महीने का समय रहेगा। दशहरा 26 अक्टूबर को और दीपावली 14 नवंबर को मनाई जाएगी। 25 नवंबर को देवउठनी एकादशी रहेगी और इस दिन चातुर्मास खत्म हो जाएंगे।