भोपाल(न्यूज डेस्क ) : भोपाल के कलियासोत डेम एक युवक की डूबने से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक गुरुवार को 28 साल का प्रताप नाम का युवक कालियासोत डेम नहाने गया था। हालाकि युवक के डूबने के सही कराणों का जानकारी नहीं मिली है। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नहाने के दौरान वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया। युवक के डूबने की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके वारदात पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से युवक के शव को तलाश करने का प्रयास करने लगी। गोताखोरों ने बड़ी मशक्कत के बाद युवक के शव को पानी से बाहर निकाला। पुलिस से मिली जानकारी से मुताबिक युवक का नाम प्रताप है, जोकि छत्तसीगढ़ का रहने वाला है। बहरहाल पुलिस ने मामला दर्जकर जांच में जुट गई है।
कलेक्टर ने जारी किए आदेश
वहीं भोपाल कलेक्टर अविनाश लवडिया ने आदेश जारी करते हुए कहा कि कलियासोत डेम, केरवा डेम और भदभदा गेट समेत अन्य डेमों पर शाम सात बजे के बाद जाने अनुमति नहीं दी जाएगी। वहीं डेमों पर रहने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों निर्देश जारी करते हुए कहा कि डेमों पर आने वाले लोगों को शाम 7 बजे रवाना कर दे और फिर किसी को भी अनुमति ना दी जाए ।