मनोरंजन डेस्क. दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के बाद अब एक और स्टार के सुसाइड करने का मामला सामने आया है। अब 16 साल की टिक टॉक स्टार सिया कक्कड़ ने आत्महत्या कर ली। मीडियाकर्मी विरल भयानी ने इस बात की पुष्टि की है। वहीं, सिया के मैनेजर अर्जुन सरीन ने बताया कि हाल ही में उनकी सिया से एक वीडियो एल्बम को लेकर बात हुई थी, लेकिन तब बातों से ऐसा नहीं लगा कि वह परेशान थी और ऐसा कुछ कदम उठा लेगी।
जानकारी के मुताबिक, सिया के टिकटॉक पर 1 मिलियन से ज़्यादा फॉलोअर्स हैं और सुसाइड की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस ने मामले जांच शुरू कर दी है। सिया ने आत्महत्या करने से पहले बुधवार शाम करीब 4-5 बजे अपना एक लेटेस्ट वीडियो इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया था। जिसमें वे बोहेमिया के शराबी तेरी ओर गाने पर डांस कर रही थीं। इसके बाद देर रात सिया ने सुसाइड कर लिया।