Wednesday, December 11

सिंधिया ने की उमा भारती से मुलाकात, मंत्रोच्चारण के साथ किया ज्योतिरादित्य का स्वागत

सिंधिया ने की उमा भारती से मुलाकात, मंत्रोच्चारण के साथ किया ज्योतिरादित्य का स्वागत


भोपाल.  राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार सुबह भोपाल पहुंचकर सबसे पहले उमा भारती से मुलाकात। सिंधिया 2 जुलाई को मंत्रिमंडल की शपथ के बाद दिल्ली चले गए थे। अब वह विभागों के बंटवारे के बाद भोपाल प्रवास पर हैं। मंगलवार को स्टेट हैंगर से सीधे उमा भारती के निवास पर ज्योतिरादित्य सिंधिया पहुंचे।

इस दौरान दोनों नेताओं के बीच बंद कमरे में चर्चा हुई। सूत्रों के मुताबिक, देवास की हाटपिपलिया और आगर दौरे पर रहेंगे सिंधिया। वह सीएम शिवराज और वीडी शर्मा के साथ देवास के हाटपिपलिया जाएंगे। विभाग बंटवारे पर ज्योतिरादित्य सिंधिया नेकहा कि मंत्रिमंडल और विभागों के बंटवारे को भूल जाइए, सभी मंत्री जन सेवकों के तौर पर काम करेंगे। 15 महीने में जो विकास रुका उसे गति दी जाएगी। हालांकि, उन्होंने राजस्थान के सियासी संकट पर कुछ भी नहीं कहा।

सिंधिया ने कांग्रेस पर साधा निशाना…

–   उमा भारती के साथ पारिवारिक सम्बद्ध, आशीर्वाद लेने उनके पास पहुंचा

  • पूरे प्रदेश की जनता कांग्रेस से भंग हो गया है।
  • कांग्रेस की 15 महीने की सरकार को बताया भ्रष्टाचारी
  • 90 दिन में शांत था, क्योंकि कोरोना का प्रकोप था।
  • मैदान में उतरा हूं, कांग्रेस को जवाब दूंगा

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *