रायपुर। कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री सत्यनारायण शर्मा भारत स्काउट गाइड के तीसरी बार राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। वे स्काउट गाइड के क्षेत्र में लगातार सक्रिय भागीदारी राष्ट्रीय स्तर पर निभाते आ रहे हैं। छत्तीसगढ़ ईकाई को भी उनके मार्गदर्शन में काम करने का सुअवसर मिला है। श्री शर्मा को उनके इस निर्वाचन पर पूरे देश भर से बधाई व शुभकामना संदेश मिला है। श्री शर्मा के पुन: निर्वाचन पर श्री जी स्वामी जिला अध्यक्ष ,श्री सुरेश शुक्ला जिला मुख्य आयुक्त जिला संघ रायपुर,श्री अशोक नारायण बंजारा,जिला आयुक्त स्काउट एवं जिला संघ रायपुर,श्री मृत्यंजय शुक्ला जिला सचिव,श्री मनोज कुमार वर्मा जिला संगठन आयुक्त स्काउट एवं जिला संघ,वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य प्रकाश शर्मा,विरेन्द्र शर्मा एवं सभी पदाधिकारियों के साथ-साथ जिला के सभी स्काउट परिवार सदस्यों ने बधाई दी है।
