Monday, September 16

सहवाग ने खुद बनाया प्रवासी मजदूरों के लिए खाना, प्रशंसकों से की यह स्पेशल अपील

सहवाग ने खुद बनाया प्रवासी मजदूरों के लिए खाना, प्रशंसकों से की यह स्पेशल अपील


खेल डेस्क (Vikas Sharma): लॉकडाउन में कई सेलेब्स प्रवासी मजदूरों की मदद कर रहे हैं। सोनू सूद, सलमान खान और क्रिकेटर इरफान खान अपने भाई यूसुफ के साथ मिलकर मजदूरों की मदद में लगे हुए हैं। अब ऐसा ही कुछ करते की पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग की तस्वीरें भी सामने आई हैं।


दरअसल, वीरेंद्र सहवाग ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वे प्रवासी मजदूरों के लिए खाना बनाते हुए नजर आ रहे हैं। इस काम में उनकी मां और पत्नी भी मदद कर रही हैं। सहवाग ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए अपने प्रशसकों से अपील की है कि यदि आप   अपने घर से सौ लोगों के लिए योगदान करना चाहते हैं, तो आप इसके बारे में सहवाग फाउंडेशन (@sehwagfoundatn)  को लिखें।

सहवाग ने कहा कि उन्हें मजदूरों के लिए खाना बनाने में एक अलग ही आनंद महसूस हो रहा है। तस्वीर में देखने से लग रहा है कि सहवाग ने मजदूरों के लिए ताहरी बनाई है और वह इसे छोटे-छोटे डिब्बों में पैक कर रहे हैं। उम्मीद है कि सहवाग से प्रेरित होकर अन्य क्रिकेटर भी मदद को आगे आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *