न्यूज डेस्क- फिल्म अभिनेता और कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने मध्यप्रदेश की राजनीति को लेकर ट्वीट किया है। अपने ट्वीट में शत्रुघ्न सिन्हा ने लिखा “महाराज, नाराज और शिवाज”। सिन्हा के इस ट्वीट को ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोड़ बीजेपी में आने के बाद बीजेपी के नेताओं में नाराजगी को लेकर देखा जा रहा है। सिंहा के ट्वीट पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उनका मप्र से कोई लेना देना नहीं है, वे बयान देते रहते है।
वीडी शर्मा- प्रदेश अध्यक्ष बीजेपी