न्यूज डेस्क- विश्व योग दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कहा कि इस बार योग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की थीम ‘घर पर योग, परिवार के साथ योग’ पर होगा। सीएम शिवराज ने योग के महत्व को बताते हुए कहा कि निरोग रहने का सबसे प्रभावी माध्यम योग है। वर्षों के अनुसंधान के बाद हमारे महाऋषियों ने पूरे विश्व को ये योग विद्या दी है। विश्व में लोग अपने आप को स्वस्थ्य रखने के लिए योग अपना रहे है ये खुशी की बात है। हमे में अपने आप को स्वस्थ्य रखने के लिए रोजाना योग करना चाहिए।
बीजेपी कार्यालय में हुआ योगाभ्यास
विश्व योग दिवस के मौके पर प्रदेश बीजेपी कार्यालय में योगाभ्यास का आयोजन किया गया। इस दौरान बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा, पूर्व सांसद आलोक संजर समेत कई पदाधिकारियों ने योगासन किया। योग के दौरान सोशल डिस्टेंसिंह का पालन भी ध्यान रखा गया।विश्व योग के दिवस के मौके पर बीजेपी के राष्ट्रीय महसचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भी सूर्य नमस्कार कर योग किया।
Edit By RD Burman