Saturday, October 12

ऐसे रोजगार पा सकते हैं स्ट्रीट वेंडर और शिवराज ने कांग्रेस पर कसा तंज

ऐसे रोजगार पा सकते हैं स्ट्रीट वेंडर और शिवराज ने कांग्रेस पर कसा तंज


भोपाल. मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को स्ट्रीट वेंडर रजिस्ट्रेशन पोर्टल का शुभारंभ व नगरीय निकायों को 330 करोड़ रुपए प्रेषण के लिए दिए। सीएम ने शहरी असंगठित कामगार पोर्टल http://mpurban.gov.in/streetvendor# का शुभारंभ किया। इस पोर्टल के माध्यम सभी स्ट्रीट वेंडर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।

इसके साथ ही शिवराज ने कांग्रेसियों के हर बात पर ट्वीट करने पर कहा कि मेरा कांग्रेसी मित्रों से ये आग्रह है कि वो अपने ट्वीट की संख्या बढ़ाए और उचित समय का भी ध्यान रखे।

आजकल ये हो रहा है की वो किसी भी वस्तु को मुद्दा कहते हुए ट्वीट-ट्वीट खेलते रहते है और मैं पहले ही जनता की हर एक समस्या का संज्ञान ले कर उसके निवारण के लिए काम शुरू कर देता हूं।

जब उनकी सरकार थी तब भ्रष्टाचार छोड़ अगर उन्होंने अगर जनता के सोशल इशूज़ का संज्ञान लिया होता तो आज सोशल मीडिया का सहारा नहीं लेना पड़ता।  वे आगे लिखते हैं, चलिए कोई बात नहीं, वो राजनीति करते रहे और हम काम। जनता तो सब जानती ही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *