बीजेपी का दमन छोड़ एक बार फिर से कांग्रेस हाथ थामने वाले प्रेमचंद गुड्डू पर बीजेपी के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने पलटवार किया हैं। तुलसी सिलावट ने प्रेमचंद गुड्डू से पूछा हैं कि वो कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी में क्या करने आए थे। और अब बीजेपी का साथ छोड़ कांग्रेस का हाथ क्यों थामा। कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए तुलसी सिलावट ने कहा कि कांग्रेस की तत्कालीन सरकार ने अपने वचन पत्र में किए वादों को पूरा न करके हुए प्रदेश की जनता,किसान और मातृशक्ति के साथ छल किया हैं। जब पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पूर्व सीएम कमलनाथ को वचन पत्र की याद दिलाई तो उन्हों सड़क पर उतरने को कहा, जिसका नतीजा आज सभी के सामने है कि कांग्रेस की सरकार को सड़क पर ले आए हैं।उपचुनाव को लेकर सिलावट ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में एक व्यक्ति चुनाव लड़ता हैं लेकिन बीजेपी में ऐसा नहीं हैं। यहां संगठन एक होकर चुनाव लड़ेगा और 24 सीटों पर बीजेपी अपनी जीत दर्ज करेंगी।